villagers-stricken-with-water-problem-for-15-years-heard-the-food-minister39s-problem
villagers-stricken-with-water-problem-for-15-years-heard-the-food-minister39s-problem 
मध्य-प्रदेश

15 वर्षो से पानी की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने खाद्य मंत्री को सुनाई समस्या

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बदरा के अंतर्गत ग्राम कुशियरा के ग्रामीणों ने सोमवार को खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह के आवास परासी पहुंचकर ग्राम पंचायत में हो रही पेयजल समस्या से अवगत कराया। बताया कि यहां के ग्रामीण पिछले 15 साल से पानी की समस्या से त्रस्त हैं। इसे दूर किए जाने की अपील की। ग्रामीणों ने बताया कि कुशियरा में नल जल योजना स्वीकृत हुआ है। लेकिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग व ग्राम पंचायत बदरा के सरपंच सचिव द्वारा कुशियारा में ओवरहेड टैंक की जगह सम्पवेल का निर्माण करा रहे हैं। इसपर विभागीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए भविष्य में कुशियारा की आबादी के हिसाब से पानी की समस्या फिर से बनने और ओवरहेड टैंक का निर्माण कराए जाने की मांग रखी है। ग्रामीणों ने मंत्री को बताया कि 15 वर्षों से ग्राम कुशियारा के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। ग्राम पंचायत बदरा के सरपंच व सचिव द्वारा यह कहा जा रहा है कि अभी जो निर्माण हो रहा है उसे होने दें और अगले साल हम कुशियारा में ओवरहेड टैंक का निर्माण कराएंगे। पीएचई विभाग बरत रहा लापरवाही ग्रामीणों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम कुशियारा में नल जल योजना के तहत आज तक किसी भी प्रकार का सर्वे नहीं हुआ है। पर पीएचई विभाग के आला अधिकारियों यह बता रहे है कि ग्राम कुशियारा में कुल 139 कनेक्शन होने हैं। जबकि ग्राम की आबादी लगभग 1500 की है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in