Village employment assistant suspended on complaint of irregularity
Village employment assistant suspended on complaint of irregularity 
मध्य-प्रदेश

अनियमितता की शिकायत पर ग्राम रोजगार सहायक निलंबित

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 12 जनवरी (हि.स.)। बैरसिया के के सीमावर्ती ग्राम चंद्रपुरा में मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कलेक्टर लवानिया अचानक पहुंचे और ग्रामीणों से रूबरू हुए। कलेक्टर को अपने बीच पाकर सभी ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। ग्रामीणों द्वारा एक स्वर में तालाब निर्माण, खेल मैदान एवं पौधरोपण में भ्रष्टाचार की शिकायत की, जिस पर कलेक्टर ने ग्राम रोजगार सहायक हमीर सिंह को तत्काल निलंबित कर निष्पक्ष जांच के आदेश दिए। कलेक्टर ने विस्तार से प्रत्येक ग्रामीण की समस्या सुनकर यथासंभव समाधान किया। उन्होंने सभी से राशन वितरण, पेंशन, बिजली, पानी की सुविधा की जानकारी ली। कईं ग्रामीणों द्वारा राशन के लिए दो किलोमीटर दूर जाने की समस्या बताने पर नागरिक आपूर्ति खाद्य अधिकारी को प्रति माह की 9 और 10 तारीख को गांव में ही राशन वितरण के आदेश दिए गए। कईं ग्रामीणों की भूमि सिरोंज- टेम्स नदी परियोजना में डूब में आने पर मुआवजा की समस्या बताई जिस पर कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ को सभी ऐसे ग्रामीणों के प्रकरण एकजाई कर तुरंत समाधान के निर्देश दिए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in