Veterinary team inspected reservoirs, poultry farms, information about bird flu prevention
Veterinary team inspected reservoirs, poultry farms, information about bird flu prevention 
मध्य-प्रदेश

पशु चिकित्सा दल ने किया जलाशयों, कुक्कुट फार्मों का निरीक्षण, बर्ड फ्लू से बचाव की दी जानकारी

Raftaar Desk - P2

रायसेन, 09 जनवरी (हि.स.)। बर्ड फ्लू के प्रति सतर्कता बरतने के लिए कलेक्टर उमाशंकर भार्गव के निर्देशानुसार पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शनिवार को जिले के सभी विकासखण्डों में स्थित विभिन्न जल संरचनाओं, कुक्कुट फार्म एवं मास विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कोई भी पक्षी बर्ड फ्लू के लक्षणों से ग्रसित नहीं पाया गया। पशु चिकित्सा दल द्वारा जिले में डेम, तालाब, बैराज और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही कुक्कुट फार्म तथा मास विक्रेताओं की दुकानों का निरीक्षण करते हुए उन्हें बर्ड फ्लू के लक्षणों तथा रोग से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। दल द्वारा जल संरचना क्षेत्र, कुक्कुट फार्म तथा मास विक्रेताओं की दुकानों से नमून भी एकत्रित किए गए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in