vegetable-market-removed-from-busy-route-of-nehru-bus-stand
vegetable-market-removed-from-busy-route-of-nehru-bus-stand 
मध्य-प्रदेश

नेहरू बस स्टैंड के व्यस्त मार्ग से सब्जी मंडी को हटाया

Raftaar Desk - P2

मन्दसौर, 16 मार्च (हि.स.)। मंगलवार को यातायात थाना पुलिस और नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओं अमले ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए नेहरू बस स्टेण्ड के पीछे डिवाइडर के आस पास लग रही अघोषित सब्जी मंडी को हटाया। इसके साथ ही अमले में नाकोडा काॅम्प्लेक्स के बाहर बैठे फूल विके्रेताओं को भी हटाया इस दौरान गुमटी लगाकर बैठे लोगों ओर अमले में तीखी बहस भी हुई। नेहरू बस स्टेड के पीछे नगर पालिका द्वारा बनाए काम्प्लेक्स के सामने डिवाइडर पर विगत कई वर्षो से पार्किंग की जगह पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर सब्जी मंडी संचालित हो रही थी। जिसको मंगलवार को नगर पालिका और यातायात थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में हटाया गया। रोड पर सिर्फ सब्जी विक्रेताओं द्वारा ही नहीं बल्कि पूरे रोड़ में दुकानदारों द्वारा भी अस्थाई रूप से सामान रखकरे अतिक्रमण कर रोड़ छोटा कर दिया गया था, जिन पर भी अमले द्वारा कार्यवाही कर रोड़ पर बाहर तक जमा दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। इसके अलावा अमले ने नेहरू बस स्टैंड के सामने नाकोडा काम्पलेक्स के बाहर संचालित फूलों की पंद्रह से सोलह गुमटीयों पर भी कार्यवाही कर इन्हें हटाया गया। बताया जाता है कि इन गुमटीयों की लम्बे समय से सीएम हेल्पलाईन में भी शिकायत चल रही थी। सब्जी विक्रेताओं का अतिक्रमण हटाते समय सब्जी विक्रेताओं और अमले में तीखी बहस भी हुई विक्रेताओं ने पुलिस के आरक्षकों और नगर पालिका के कर्मचारियों पर रुपये लेने के आरोप भी लगायें। लम्बे समय से मिल रही थी शिकायत नेहरू बस स्टेण्ड पर अवैध अतिक्रमण की लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी सीएम हेल्पलाईन में भी इसकी शिकायत की गई थी पहले इन लोगांे को समझाया गया था कि स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लें लेकिन यह लोग नहीं माने इसलिए आज कार्यवाही करना पड़ी अब रोड पुराने स्वरूप में चैड़ा हो चुका है इससे यातायात बाधित नहीं होगा। - शैलेन्द्रसिंह चैहान, थाना प्रभारी, यातायात मंदसौर हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया