vande-mataram-collective-singing-at-patel-park-mantralaya
vande-mataram-collective-singing-at-patel-park-mantralaya 
मध्य-प्रदेश

मंत्रालय के पटेल पार्क में हुआ वंदे-मातरम का सामूहिक गायन

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 01 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रगीत 'वंदे-मातरम' एवं राष्ट्रगान 'जन गण मन' का सामूहिक गायन सोमवार को मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में सुबह 11 बजे संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस बैंड ने मधुर धुनें प्रस्तुत की। वंदेमातरम गायन में पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव के.के. सिंह, विनोद कुमार, जे.एन. कंसोटिया, एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव कल्पना श्रीवास्तव, प्रतीक हजेला, सचिन सिन्हा सहित मंत्रालय, सतपुड़ा, विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक माह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्र गीत 'वन्दे-मातरम' एवं राष्ट्रगान 'जन गण मन' का आयोजन मंत्रालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में किया जाता है। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद