updates--fighter-plane-mig-21-crashes-at-air-force-airport-pilot-dies
updates--fighter-plane-mig-21-crashes-at-air-force-airport-pilot-dies 
मध्य-प्रदेश

अपडेट.. वायुसेना हवाई अड्डे पर लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत

Raftaar Desk - P2

-टेकऑफ करने के दौरान हुई घटना, उच्च स्तरीय जांच के आदेश ग्वालियर, 17 मार्च (हि.स.)। ग्वालियर के वायुसेना हवाइ अड्डे पर बुधवार को बड़ी घटना में लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन की आशीष गुप्ता शहीद हो गये। घटना उस समय हुई जब विमान उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था। घटना से आसपास आग लगना भी बताया जा रहा है। अचानक लड़ाकू विमान में आग लगने से पायलट को बचाने का मौका ही नहीं मिला। घटना के उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, ग्वालियर महाराजपुरा वायुसेना के सेन्ट्रल इंडिया एयरबेस से मिग-21 वायसन लड़ाकू विमान सुबह साढ़े दस बजे के करीब कॉम्बैट ट्रैनिंग मिशन के समय फ्यूल रिफलिंग के बाद पायलट ने विमान को टेकऑफ किया, तभी अचानक विमान से चिंगारी निकली और आग लग गई। बताया गया है कि ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता रिफलिंग के बाद लड़ाकू विमान को उड़ान भरने के लिए प्रशिक्षण के लिए निकल रहे थे कि तभी हादसा हो गया। दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता शहीद हो गए। मिग-21 विमान हादसे के बाद क्रेश होकर गिर गया और उसमें आग लग गई। घटना की भारतीय वायुसेना ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लड़ाकू विमान मिग-21 के दुर्घटनाग्रस्त होने और ग्रुप कैप्टन आशीष गुप्ता के शहीद होने की पुष्टि भी कर दी गई है। हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/शरद