update--manager-of-cooperative-society-turns-out-to-be-crores-of-crores
update--manager-of-cooperative-society-turns-out-to-be-crores-of-crores 
मध्य-प्रदेश

अपडेट.. सहकारी सोसाइटी का प्रबंधक निकला करोड़ों का आसामी

Raftaar Desk - P2

मंदसौर, 27 फरवरी (हिस) । जिले के ग्राम लदुसा में शनिवार को उज्जैन लोकायुक्त ने बड़ी कार्यवाही की। सुबह छह बजे लोकायुक्त संगठन की टीम ने ग्राम लदुसा निवासी नंदकिशोर धाकड़ के घर छापा मारा। नंदकिशोर धाकड़ सहकारी सोसायटी धुंधड़का में प्रबंधक है। आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर की गई कार्रवाई में घर की स्थिति देखकर टीम की आंखें फटी रह गई। धाकड़ के पास आलीशान बंगला, ज्वेलरी, 2 ट्रैक्टर, 1 आई 20 कार व चार मोटरसाइकिल मिली है। प्रबंधक का वेतन महज 20 हजार रुपये है और इतनी संपत्ति कहां से आई, इसकी दिनभर जांच चली। लोकायुक्त संगठन उज्जैन डीएसपी बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में आई 10 सदस्यीय टीम ने शनिवार सुबह 6 बजे ग्राम लदूसा में नंदकिशोर धाकड़ के घर में प्रवेश किया। तत्काल टीम ने पूरे घर की तलाशी लेकर, ज्वेलरी, नकदी, जमीन से जुड़े कागजात व अन्य सामान एक जगह एकत्र कर गिनती शुरू की। सुबह से चल रही कार्यवाही में लाखों रुपये नकद, 2 मंजिला आलीशान बंगला, जमीन, 2 ट्रैक्टर, 1 आई20 कार, 4 मोटरसाइकिल, सहित मिली ज्वेलरी मिली है। लोकायुक्त टीम जिला विशेष भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विधिवत सर्च वारंट लेकर नंदकिशोर के संपत्ति की जांच की, जिसमे 5 हजार स्क्वायर फिट में आलीशान भवन, निवास स्थान से 3 लाख रुपये केश लगभग 300 ग्राम सोना डेड़ किलो चांदी इसके अतिरिक्त कृषि भूमि और प्लाट के दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। नंदकिशोर धाकड़ की 5000 हजार रुपये से सेलेरी चालू हुई थी, जो आज 20000 हजार रुपये हो गई। सेवाकाल का उसका कुल वेतन अठारह लाख रुपये हुआ, लेकिन वह आज 2 करोड़ रुपये का आसामी है। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक