unscrupulous-mining-mafia-forest-worker-assaulted-and-rescued-trolley
unscrupulous-mining-mafia-forest-worker-assaulted-and-rescued-trolley 
मध्य-प्रदेश

बेखौफ हुए खनन माफिया वन कर्मी से मारपीट कर छुड़ाई ट्राली

Raftaar Desk - P2

रायसेन, 28 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में लगातार अवैध खनन करने वाले माफिया वनकर्मियों पर हमला करने से बाज नहीं आ रहे। रविवार को पूर्व वन परिक्षेत्र की बड़ोदा बीट के बहेड़ स्थित वन क्षेत्र में अवैध पत्थर फरसी का खनन एवं परिवहन की सूचना पर वन अमला कार्रवाई करने पंहुचा तो खदान में रखा ट्राली पत्थर से भरी मिली और मौक़े से ट्रेक्टर लेकर भागे। माफिया बहादुर सिंह जिस पर पूर्व से हि अवैध खनन के मामले दर्ज हैं उसके पुत्र एवं अन्य ने वन कर्मियों को घेर लिया एवं मारपीट कर बिना ट्राली की जप्ती बनाये भगा दिया। जानबचाकर भागे वनकर्मी बहेड़ की वन भूमि पर ट्राली पकड़ने गए वन अमले पर बहादुरसिंह के पुत्र जिसका नाम बकील बताया जा रहा है ने मारपीट की जिससे रामकरण मालवीय के हाथ में चोट आयी और मौक़े से जान बचाकर वन कर्मी भागे तब उनकी जान बच सकी। वन विभाग कार्रवाई करे उससे पहले ही आने लगते दबाब रायसेन पूर्व वन परिक्षेत्र के बाबलिया, हकीमखेड़ी, बहेड़ सहित अन्य क्षेत्रो की वन भूमि में अवैध खनन एवं परिवहन में लिप्त वाहन पकड़ते ही स्थानीय मंत्री एवं उनके समर्थक नेताओं के फोन कार्रवाई न करने दबाब बनाने लगते हैं । 15 दिन पहले भी वन विभाग ने अवैध खनिज परिवहन पकड़ा था जिसे सत्ता पक्ष से जुड़े नेताओ के दबाब में मौक़े से ही छोड़ना पढ़ा था। एक ओर तो मुख्यमंत्री अवैध खनन करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं तो दूसरी ओर उनके मंत्री एवं नेता अधिकारियों पर कार्रवाई न करने का दबाब बनाते हैं। ऐसे में माफिया बैखोफ तो होंगे ही। डी एफ ओ अजय पांडे का कहना है की वन कर्मी से मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी। हिन्दुस्थान समाचार/सुरेश पांडे/राजू