unknown-newborns-people-from-a-community-going-through-strange-sentences
unknown-newborns-people-from-a-community-going-through-strange-sentences 
मध्य-प्रदेश

अज्ञात नवजात शिशु मिलने से, अजीबो-गरीब वाकिये से गुजर रहे एक समुदाय के लोग

Raftaar Desk - P2

अशोकनगर, 02 मार्च(हि.स.)। एक माह पूर्व जिले के एक गांव के खेत में मिले एक नवजात शिशु के मिलने के बाद बंजारा समुदाय के लोगों को अजीबो-गरीब स्थिति से गुजरना पड़ रहा है, उक्त संबंध में मंगलवार को पिपरई थाना अंतर्गत सिरसी गांव के लोग नवजात शिशु की मां को तलाश करने की गुहार लगाने कलेक्टर के पास आए। दरअसल, जिले के पिपरई थाना अंतर्गत सिरसी गांव में बीती 6 फरवरी को एक अज्ञात नवजात शिशु गांव के अरविन्द पुत्र गजराज बंजारा के खेत में पड़ा हुआ मिला था। जिसकी सूचना अरविन्द बंजारा ने पुलिस को दी थी, जिसको लेकर 108 वाहन नवजात शिशु को उठाकर ले गया था। एक माह पूर्व बंजारा समुदाय के खेत में नवजात शिशु के मिलने के बाद अब बंजारा समुदाय के लोगों को अजीबो गरीब स्थिति से गुजरना पड़ रहा है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट आए अरविन्द बंजारा आदि लोगों का कहना था कि गांव के लोगों को शक है कि अज्ञात मिला नवजात शिशु उनके समाज का है, इस कारण से बंजारा समुदाय के लोगों को गांव से अलग कर दिया गया है। बंजारा समाज के एक बुजुर्ग का कहना था कि उनके समाज को गांव से अलग कर दिए जाने से उनकी बेटियों के सगाई संबंध नहीं हो रहे हैं, वे बड़ी परेशानी से गुजर रहे हैं। इस कारण से कलेक्टर से मिलने आए बंजारा समुदाय के लोगों ने अज्ञात मिले नवजात शिशु की मां को तलाश करने की गुहार प्रशासन से लगाई है, ताकि गांव में सच्चाई का पता लग सके और उनकी बेटियों के समय पर सगाई संबंध समय पर हो सकें। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार