ujjain-three-outsource-women-workers-removed-in-charaka-hospital-in-case-of-indiscipline
ujjain-three-outsource-women-workers-removed-in-charaka-hospital-in-case-of-indiscipline 
मध्य-प्रदेश

उज्जैन: चरक अस्पताल में अनुशासनहीनता मामले में तीन आऊटसोर्स महिला कर्मियों को हटाया

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 27 फरवरी (हि.स.)। शहर के चरक अस्पताल में गत दिनों तीन महिला आऊटसोर्स कर्मियों में आपस में विवाद हो गया था। इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर तीनों महिला कर्मियों को अनुशासनहीनता के आरोप में काम से हटा दिया गया है। सिविल सर्जन डॉ. पीएन वर्मा ने शनिवार को बताया कि चरक अस्पताल में एक निजी कंपनी द्वारा समय-समय पर आऊटसोर्स पर कम्यूटर ऑपरेटर, वार्डबॉय, आया एवं अन्य कर्मचारी प्रदाय किये जाते हैं। विगत 25 फरवरी की शाम को विभिन्न वार्डों में कार्यरत ऐसी ही तीन महिला आऊटसोर्स कर्मचारियों द्वारा परस्पर विवाद, मारपीट करते हुए अनुशासनहीनता की गई। सुपरवाइजर द्वारा समझाने के बाद भी वे नहीं मानी। मामला कलेक्टर आशीष सिंह के संज्ञान में आने पर उन्होंने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही के लिये निर्देशित किया था। सिविल सर्जन डॉ. वर्मा ने बताया कि अनुशासनहीनता करने पर निजी कंपनी द्वारा उक्त तीनों महिला कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया है। साथ ही सभी आऊटसोर्स कर्मचारियों को अनुशासन में रहकर कार्य करने की चेतावनी दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद