Ujjain district to get 13,500 corona vaccines in first phase
Ujjain district to get 13,500 corona vaccines in first phase 
मध्य-प्रदेश

पहले चरण में 13,500 कोरोना वैक्सीन मिलेंगे उज्जैन जिले को

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 09 जनवरी (हि.स.)। कोरोना वैक्सीनेशन के ड्राय रन के बाद अब शीघ्र ही उज्जैन जिले को 13 हजार 500 वैक्सीन मिलेंगे। ये वैक्सीन तय संख्या 12 हजार 400 से 10 प्रतिशत तक अधिक रहेंगे। इन वैक्सीन का तापमान +2 से +8 डिसे (अक्षरविश्व का दावा भी यही था) के बीच रहेगा। वैक्सीनेशन का काम मकर संक्रांति से प्रारंभ हो जाएगा। इस बीच जिले में कोल्ड चेन का एक बार ओर परीक्षण कर लिया जाएगा। शनिवार को सीएमएचओ डॉ.महावीर खण्डेलवाल ने बताया कि जिले में मकर संक्रांति से कोरोना का वैक्सीनेशन प्रांरभ होने की पूर्ण संभावना है। वैक्सीन की डिलेव्हरी 2 से 3 दिन के भीतर उज्जैन जिले में आ जाएगी। वैक्सीन के वायल को जिले के मुख्य केंद्र पर उतारा जाएगा। यहां से कोल्ड चेन के माध्यम से तय दिनों में वैक्सीन को पहुंचाने का काम किया जाएगा। इसके लिए पूरा रोड़ मेप बना लिया गया है। उन्होंने बताया कि पहले चरण में हेल्थ वर्कर्स-पुलिस-प्रशासन के फ्रंट लाइनर्स को ही टीका लगाया जाएगा। कोल्ड चेन में कहीं कोई बाधा नहीं आई है। आगे बढ़ सकता है पोलियो की दवा पिलाने का अभियान इधर सूत्रों का दावा है कि 17 जनवरी, रविवार को होने वाले पोलियो की दवा पिलाने का देश व्यापी अभियान आगे बढ़ सकता है। कोरोना वैक्सीनेशन के चलते इसे आगे बढ़ाने के निर्णय पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। चूंकि इस अभियान के तहत 18 से 20 जनवरी तक घर-घर पोलियो की दवाई पिलाना होगी, इसके चलते बड़ी संख्या में हेल्थ वर्कर्स चार दिनों तक इंगेज हो जाएंगे। यही कारण है कि कोरोना वैक्सीनेशन को प्राथमिकता पर रखते हुए पोलियो की दवाई पिलाने का अभियान एक माह आगे बढ़ाया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ललित/राजू-hindusthansamachar.in