two-laborers-and-a-child-died-in-different-accidents
two-laborers-and-a-child-died-in-different-accidents 
मध्य-प्रदेश

अलग-अलग हादसों में दो मजदूर और एक बालक की मौत

Raftaar Desk - P2

07/04/2021 गुस्साए ग्रामीणों ने जलाया वाहन, एफआईआर के लिए विधायक ने लिखा पत्र मण्डला 07 अप्रैल (हि.स.)। बुधवार का दिन हादसे से भरा रहा। ग्राम नारा के पास 709 वाहन की चपेट में बालक के आ जाने से बालक की मौंके पर ही मौत हो गई, तो वहीं बबैहा पुल के पास दो ट्रकों की आपस में भिड़ंत हो जाने से रोड़ निर्माण में काम कर रहे दो मजदूरों की मौत हो गई। हादसे से दोनो क्षेत्रों में तनाव दिखाई दिया। पुलिस प्रशासन को यातायात सामान्य करने के साथ ही ग्रामीणों को समझाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दोनो घटनाओं को लेकर निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने निर्माण कम्पनी और पेटी ठेकेदार पर एफआईआर किए जाने को लेकर थाना प्रभारी मण्डला को आवेदन दिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने जलाया वाहन, की तोड़-फोड़ अंजनिया से लगभग 12 किलोमीटर दूर ग्राम नारा में बुधवार की सुबह 709 वाहन की चपेट में एक बच्चा आ गया जिसकी मौंके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ग्राम नारा में खेल रहे बच्चे को वाहन ने कुचल दिया। जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे का नाम सुलभ पटेल उम्र साढे 3 साल पिता अमित पटेल बताया जा रहा है। वहीं मौके पर ग्राम नारा के ग्रामीणों ने आक्रोश में आकर 709 वाहन को जला दिया है। घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस और जिला प्रशासन को मिली तो जिम्मेदारों ने मोर्चा संभाला तब कहीं जाकर स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। दो ट्रक पलटे दो की मौंत बुधवार की सुबह अचानक आमने सामने दो ट्रकों की भिंड़त के बाद पलटने से रोड निर्माण में कार्य कर रहे दो मजदूरों की मौंके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो वाहन क्रमांक एमपी/20/एचपी/2210 ट्रक व एमपी/20/जीबी/33 87 मिनी ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई जिस घटना में मौके पर सड़क निर्माण कार्य कर रहे पहल सिंह वायाम पिता मनीराम निवासी 53 वर्ष निवासी ग्राम गढ़ार व दुर्गा प्रसाद मरावी पिता देवा सिंह उम्र 45 वर्ष निवासी सहजनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक ड्राइवर डॉटर ट्रेडिंग में ही फंसा रहा जिसे बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। कुछ घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। विधायक ने दिया आवेदन की मांग निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने बताया कि शनिवार को भी यहां पर पुल से एक कार गिर गयी थी जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। वहीं बुधवार को पुन: मंडला जबलपुर मार्ग पर चल रहे अधूरे निर्माण एवं निर्माणाधीन मार्ग निर्माण में घोर लापरवाही की वजह से बबेहा पुल में दो मजदूरों की घटना स्थल पर मौत हो गई। दो मजदूरों की मृत्यु और पुल के आसपास सुरक्षा व निर्माण निर्देश की अनदेखी की तस्वीर साफ तौर से रोड निर्माण एजेंसी और उनकी सुपरवीजन में लगे लोगों की लापरवाही प्रथम दृष्टया प्रतीत होती है। जिसको लेकर विधायक ने कलेक्टर, एसपी, मुख्य सचिव को शिकायत की है। लेकिन इस विषय में अभी तक ठेकेदार के प्रति कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो रही है। जयस संगठन ने सौंपा ज्ञापन जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस द्वारा टिकरिया थाना अंतर्गत सड़क निर्माण कम्पनी जीडीसीएल और सुपरविजन कर रहे कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करने के लिये ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि निर्माण एजेंसी हेतु निविदा एवं अनुबंध के सारे नियमों की अनदेखी करते हुए निर्माण की सुरक्षा नियम और गुणवत्ता की पूरी तरह से निरंतर लापरवाही पूर्वक अनदेखी की जा रही है। इस दौरान जयस जिला अध्यक्ष रतन वरकड़े, धन्नी परस्ते, रेवत मरावी, प्रहलाद मरावी, काशी वरकड़े, मनोज पुंधे आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज अग्रवाल