two-forest-workers-and-a-teacher-infected-with-kovid-19-died
two-forest-workers-and-a-teacher-infected-with-kovid-19-died 
मध्य-प्रदेश

कोविड-19 से संक्रमित दो वनकर्मियों और एक शिक्षक का निधन

Raftaar Desk - P2

सिवनी, 08 अप्रैल(हि.स.)। जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है दिन प्रतिदिन 50 से अधिक कोरोना वायरस से संक्रमितों लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है इसी क्रम में कोरोना सक्रमण की चपेट में आए परिक्षेत्र सहायक बादलपार राजकुमार निर्मलकर का गुरुवार को व वनरक्षक विनायक राव पटले का बुधवार की देर रात्रि निधन हो गया है। वनविभाग से मिली जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र रूखड सामान्य के परिक्षेत्र सहायक वृत बादलपार में पदस्थ उपवनक्षेत्रपाल राजकुमार निर्मलकर बीते दो दिवस पूर्व कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण जिला चिकित्सालय सिवनी में उपचार ले रहे थे जिनका गुरूवार की दोपहर को स्वर्गवास हो गया। वहीं खवासा परिक्षेत्र में पदस्थ विनायक राव पटले का भी बुधवार की देर रात शासकीय अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है। वहीं कहानी परिक्षेत्र अंतर्गत पदस्थ एक वनरक्षक के पति जो शिक्षक थे उनका भी बुधवार को कोरोना सक्रमण से निधन हो गया है। वन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने गुरुवार की देर शाम को बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण वन विभाग जिला सिवनी के 2 कर्मचारियों की आकस्मिक निधन पर वन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र सोमकर द्वारा दुख प्रकट करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सभी वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों से निवेदन किया गया कि वे वन सुरक्षा के कार्यों में शासन के निर्देशों का पालन करें , मास्क पहने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का आवश्यक रूप से पालन करे। दिवंगत कर्मचारियों के मरणोपरांत देय स्वत्व का यथा शीघ्र भुगतान करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से निवेदन किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रवि