transport-department-takes-action-on-24-buses
transport-department-takes-action-on-24-buses 
मध्य-प्रदेश

परिवहन विभाग ने 24 बसों पर की कार्रवाई

Raftaar Desk - P2

परिवहन विभाग ने 24 बसों पर की कार्रवाई ग्वालियर, 22 फरवरी (हि.स.)। सीधी में हुई दुर्घअना के बाद परिवहन आयुक्त मुकेश जैन के निर्देश पर बसों की सघन जांच की जा रही है। बसों में कमियां पाए जाने पर जुर्माना लगाना और बसों की जब्ती की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को परिवहन विभाग की टीम ने ग्वालियर-मुरैना, ग्वालियर-भिण्ड, ग्वालियर-शिवपुरी व झांसी रोड पर 67 बसों की जांच कर 24 बसों पर मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की। सोमवार को परिवहन महकमे ने चैकिंग अभियान चलाया और इस दौरान संयुक्त रूप से कई मार्गों पर बसों की चैकिंग की। इस कार्रवाई में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस.पी.एस. चौहान, एआरटीओ रिंकू शर्मा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान 24 बसों पर कार्रवाई करते हुए 58 हजार समझौता शुल्क वसूला गया। वहीं चार बसों को जब्त कर थानों में रखवा दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/शरद