trainee-ias-obtained-information-about-honey-and-kodo-products-and-marketing-activities
trainee-ias-obtained-information-about-honey-and-kodo-products-and-marketing-activities 
मध्य-प्रदेश

शहद एवं कोदो के उत्पाद तथा मार्केटिंग गतिविधियों की प्रशिक्षु आईएएस ने प्राप्त की जानकारी

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 01 फरवरी (हि.स.)। आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा मप्र संवर्ग 2019 बैच के 10 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने प्रदेश दर्शन सह अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम के तहत सोमवार को अनूपपुर पहुंचकर जिला प्रशासन द्वारा एक जिला एक उत्पाद के तहत चयनित गतिविधि, शहद व कोदो की प्रोसेसिंग यूनिट लाभ तथा मार्केटिंग कार्यो के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में एलबीआई टीम के डॉ.आशीष माथुर तथा कृषि/आत्मा परियोजना के उप संचालक एनडी गुप्ता तथा एनके विश्वकर्मा ने प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को शहद के लाभ, उत्पाद तथा विक्रय गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। ग्राम बहपुरी में सदगुरू तथा लक्ष्मी स्वसहायता समूह द्वारा कोदो चावल के उत्पाद, लाभ तथा विक्रय की गतिविधि के संबंध में अवगत कराया गया। प्रशिक्षु अधिकारियों की टीम जिले के अमरकंटक ताप विद्युत उत्पाद केंद्र चचाई में बिजली उत्पादन के संबंध में जानकारी ली। ताप विद्युत गृह अवलोकन भ्रमण किया। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in