traffic-guards-caught-red-handed-taking-a-bribe-of-40-thousand-rupees
traffic-guards-caught-red-handed-taking-a-bribe-of-40-thousand-rupees 
मध्य-प्रदेश

40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया यातायात आरक्षक

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 11 फरवरी (हि.स.)। रीवा लोकायुक्त पुलिस की टीम ने गुरुवार की शाम आठ बजे अनूपपुर में दबिश देकर यातायात आरक्षक अब्दुल कलीम को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथो गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि शिकायतकर्ता सतना निवासी योगेंद्र शर्मा की शिकायत पर यह की गई। शिकायतकर्ता के पास 29 बल्कर ट्रक संचालित हैं, जो जैतहरी से राखड़ लेकर अनूपपुर से निकलते हैं। इसके एवज में जिला यातायात प्रभारी अनूपपुर यातायात सूबेदार अमित विश्वकर्मा ने 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। वार्तालाप के दौरान 10,000 रुपये यातायात प्रभारी द्वारा ले लिए गए थे। शेष राशि गुरुवार को लेने की बात की गई थी। शिकायतकर्ता द्वारा तय समय पर यातायात आरक्षक अब्दुल कलीम को 40 हजार रुपये देने के लिए भेजा गया। जैसे ही उसने पैसे दिये, उसी समय लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर आरक्षक को 40,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार, निरीक्षक डोमन सिंह मरावी सहित 20 सदस्यीय दल शामिल रहें। कार्रवाही अभी जारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in