tourism-minister-usha-thakur-inaugurates-the-wynn-adventure-park-and-fossils-museum
tourism-minister-usha-thakur-inaugurates-the-wynn-adventure-park-and-fossils-museum 
मध्य-प्रदेश

पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने किया डायनों एडवेंचर पार्क एवं फॉसिल्स म्यूजियम का शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 13 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति एवं आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने शनिवार को मांडू में नवनिर्मित डायनों एडवेंचर पार्क एवं फॉसिल्स म्यूजियम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने 59 लाख की लागत से बने एस्ट्रो पार्क भवन का भूमि-पूजन भी किया। उल्लेखनीय है कि डायनासोर एडवेंचर पार्क देश का पहला आधुनिक फॉसिल्स पार्क है। यहाँ पर डायनासोर के रहन-सहन, खानपान और उनके जीवन से जुड़ी जानकारी के साथ ही पार्क में रखे डायनासोर के 24 अंडे और अन्य फॉसिल्स पर्यटकों को देखने को मिलेंगे। फॉसिल पार्क में डायनासोर के अंडे और बड़े पत्थर रखे गये हैं, जिन्हें बाजना पत्थर भी कहा जाता है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक पाचीलाल मेढ़ा, कलेक्टर आलोक कुमार सिंह सहित अधिकारी और नागरिक उपस्थित थे। हस्तकला को बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे: मंत्री ठाकुर पर्यटन, संस्कृति और अध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर ने 'मांडू उत्सव' के दौरान मांडू में लकड़ी और कपड़े आदि की विभिन्न हस्त कलाएँ देखकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि हस्तकला को बढ़ावा देने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे, जिससे कलाकारों का सम्मान हो सके और उन्हें उनकी कलाकृतियों और उनके श्रम को पर्याप्त स्थान मिल सके। मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि ऐसे उत्सवों से क्षेत्रीय हस्तकला उद्योग से जुड़े कई स्व-सहायता समूह लाभान्वित हो सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in