tomorrow-there-will-be-various-programs-on-the-birth-anniversary-of-pitamah-bhishma
tomorrow-there-will-be-various-programs-on-the-birth-anniversary-of-pitamah-bhishma 
मध्य-प्रदेश

कल पितामह भीष्म की जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम

Raftaar Desk - P2

पितामह भीष्म की जयंती पर होंगे विविध कार्यक्रम, बरमान में स्थापित प्रतिमा का होगा अनावरण नरसिंहपुर, 05 फरवरी (हि.स.)। पितामह गंगापुत्र भीष्मजी जी की जयंती देश के विभिन्न अंचलों में माघ मास के कृष्ण पक्ष की नवमी को संकल्प दिवस के रूप में मनाई जाती है। गंगा पुत्र भीष्म जिन्हें संपूर्ण मानव समाज पितामह के रूप में जानती है वहीं तर्पण में भी प्रथम नाम भीष्म जी का ही लिया जाता है। अखिल भारतीय कौरव महासभा के तत्वावधान में 6 फरवरी शनिवार को विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बरमान भीष्म तट पर सुबह 08 बजे से 10 बजे तक पूजन ,10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अतिथि आंगतुकों का स्वागत किया जायेगा। अपराह्न 1 बजे भीष्म पितामह की लगभग 10 फुट स्थापित ऊंची मूर्ति का अनावरण किया जायेगा जिला कौरव महासभा के अध्यक्ष राव वीरेन्द्रसिंह तथा संरक्षक विश्वनाथ पटेल नयाखेड़ा भीष्मनगर के भीष्ममंदिर में पूजन अर्चन तथा झंडा वंदन करेंगे। कौरव युवा सभा द्वारा विशाल वाहन रैली लेकर करेली बस्ती से बरमान चौराहे, निरंजन चौक, डीएम मार्ग से बरमान तथा गाडरवारा शहर में वाहन रैली के साथ सैकड़ों गांव के लोग के साथ कलश में मिट्टी लेकर समारोह स्थल बरमान भीष्म तट पर पहुचेंगें। जहां भीष्म जी प्रतिमा अनावरण, भव्य पूजन अर्चन, महाआरती सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे एवं समाज हित में एक संकल्प भी लिया जायेगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कौरव महासभा, युवा सभा ने सभी से उपस्थिति का आग्रह किया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in