कोरेक्स तस्करों को संरक्षण देने के आरोप में टीआई कन्हैया बघेल निलंबित
कोरेक्स तस्करों को संरक्षण देने के आरोप में टीआई कन्हैया बघेल निलंबित 
मध्य-प्रदेश

कोरेक्स तस्करों को संरक्षण देने के आरोप में टीआई कन्हैया बघेल निलंबित

Raftaar Desk - P2

रीवा, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले में फैले नशे के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए नवागत एसपी जितने गंभीर हैं, थाना प्रभारी उतने ही लापरवाह नजर आ रहे हैं। लगातार क्राइम मीटिंग में थाना प्रभारी एसपी की फटकार सुनने के बाद भी सुधरने को तैयार नहीं हुए तो एसपी ने सीधी कार्यवाही शुरू कर दी है। पहली गाज मऊगंज टीआई कन्हैया बघेल पर गिरी है। उन्हें कोरेक्स तस्करों को संरक्षण देने एबं कार्यबाही न करने के आरोप में निलंबित करके पुलिस लाइन भेज दिया गया है। इसके साथ ही कुछ और थाना प्रभारी भी एसपी के टारगेट में है। कानून व्यवस्था के प्रति एसपी के तेवर देखकर जिले के सभी थाना प्रभारियो में हड़कम्प मच गया है। पिछले कुछ दिनों से शहर के एक टीआई भी एसपी के निशाने पर चल रहे हैं। उन्होंने अपनी आदते नहीं सुधारी तो वे भी नप सकते हैं। बताया जाता है कि पिछले दिनों उनके थाने के मुंसी ने शराब की पैकारी पकड़कर थाने लाये तो टीआई साहब का फरमान सुना दिया कि इस शराब को जहां से लाये हो वहीं पहुंचा दो, लेकिन मुंशी ने टीआई की इस बात को एसपी तक पहुंचा दिया। एसपी ने टीआी कन्हैयालाल बघेर को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि टीआई बघेल एसपी की लगातार चेतावनियों के बाबजूद तस्करो के सिर से अपना हाथ हटाने को तैयार नहीं हुए तो उन्होंने अपनी नवगठित टीम मऊगंज भेज कर 100 पेटी कफ सिरफ बरामद कर टीआई कन्हैया बघेल के चेहरे पर से शराफत का नकाब उतार दिया। हिन्दुस्थान समाचार / विनोद शुक्ल-hindusthansamachar.in