there-are-many-things-for-mp-in-the-general-budget-we-have-to-take-full-advantage-of-this-shivraj
there-are-many-things-for-mp-in-the-general-budget-we-have-to-take-full-advantage-of-this-shivraj 
मध्य-प्रदेश

आम बजट में छुपी हैं मप्र के लिए कई चीजें, इसका हमें भरपूर फायदा उठाना है : शिवराज

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 02 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हम जो करना चाहते हैं, उसके लिये हमें पर्याप्त अवसर मिलेंगे। केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये आम बजट में मप्र के लिये कई चीजें छुपी हैं। इस बजट से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए हमें पूरा लाभ उठाना है। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिये 137 फीसदी अधिक बजट आवंटित किया गया है। स्वास्थ्य के लिये 2 लाख 23 हजार 840 करोड़ का प्रावधान है। इसका पूरा फायदा हमें उठाना चाहिये। मुख्यमंत्री ने यह बातें मंगलवार को मंत्रिपरिषद की बैठक शुरू होने से पहले मंत्रियों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर इसका बारीकी से अध्ययन करें। नया पोषण मिशन शुरू हो रहा है। राज्य में कुपोषण दूर करने के लिये बजट से इसकी व्यवस्था हो सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूंजीगत कार्यों के लिये 5 लाख 50 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान इस बजट में किया गया है। हम लोग भी अधोसंरचना के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं। अटल प्रोग्रेस वे, नर्मदा एक्सप्रेस वे इसमें शामिल होंगे। सिंचाई की परियोजनाओं पर भी इसके तहत ध्यान देने की जरूरत है। भारतमाला परियोजना के लिय भी 8 हजार करोड़ का प्रवाधान है तो उसका लाभ हम अटल प्रोग्रेस वे में उठा सकते हैं। शहरी इलाकों के लिये जल जीवन मिशन के तहत जो शहर रह गये हैं उसके लिये कैसे फायदा लें उसपर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहरी स्वच्छ भारत 2 के लिये 1 लाख 41 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान है। अभी तक हम परियोजनाओं के लिये बैंकों से लोन लेते थे। लेकिन अब नया वित्तीय विकास संस्थान गठित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बालाघाट के चिचगांव में बंद राइस मिल को फिर से चालू करने वाली महिलाओं की सरहाना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बहनों में जबरदस्त ताकत है। उन्होंने कहा कि 750 नये एकलव्य स्कूल में से ज्यादा से ज्यादा कैसे हम अपने राज्य में ला पायें, उसकी तैयारी करनी होगी। एक टेक्सटाइल पार्क तो मप्र में आये ही उसकी हम कोशिश कर सकते हैं। इस बजट में मप्र के लिये कई चीजें छुपी हैं। इस छुपे लाभ का हमें अवसर उठाना है। मैं मानता हूं कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में ये बजट क्रांतिकारी काम करेगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in