the-worker-got-two-diamonds-together-five-people-had-set-up-the-mine-together
the-worker-got-two-diamonds-together-five-people-had-set-up-the-mine-together 
मध्य-प्रदेश

मजदूर को मिले एक साथ दो हीरे, पांच लोगों ने मिलकर लगाई थी खदान

Raftaar Desk - P2

मजदूर को मिले एक साथ दो हीरे, पांच लोगों ने मिलकर लगाई थी खदान पन्ना, 22 फरवरी, (हि.स.)। गत दिवस फिर मजदूरों की किस्मत चमकने का मामला सामने आया है। जिन पांच लोगों ने मिलकर हीरा खदान लगाई थी उन्हें एक साथ दो हीरे मिल गये, जिनकी अनुमानित कीमत 30 से 40 लाख बताई गई है। ज्ञात हो कि 10 फरवरी को मजदूर भगवान दास कुशवाहा पिता दुर्जन कुशवाहा सांरगपुर इटवां खास के नाम पर पट्टा स्वीकृत हुआ था जिसने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर खदान लगाई थी जिन्हें गत शनिवार को हीरे मिले। हीरा अधिकारी रवि कुमार पटेल ने बताया कि युवक भगवानदास कुशवाहा को गत शनिवार किटहा हीरा खदान में एक ही दिन में दो हीरे मिले हैं, जिनका वजन 7.94 कैरेट और 1.93 कैरेट है। जेम क्वालिटी वाले इन हीरो की अधिकृत कीमत नहीं बताई गई लेकिन जानकारों का कहना है कि इन हीरो की कीमत 30 से 40 लाख रुपये तक हो सकती है। हीरा मिलने के दूसरे दिन आज इस युवक ने नियमानुसार कलेक्ट्रेट स्थित हीरा कार्यालय में पहुंचकर दोनों हीरे जमा किए हैं, जिन्हें बिक्री के लिए आगामी हीरों की नीलामी में रखा जायेगा। युवक भगवानदास दहिसर मुंबई में भी कार्य करता है, जो पिछले माह जनवरी में ही अपने गांव आया है। अपने गृह ग्राम किटहा आने पर बीते माह उसने खदान का पट्टा बनवाया था। उसकी किस्मत ने साथ दिया और उसे एक ही दिन में दो हीरे मिल गये। हीरा मिलने पर युवक भगवानदास कुशवाहा अत्यधिक खुश है। मजदूर भगवान दास कुशवाहा ने बताया कि घर में काम नहीं था लिहाजा 5 मजदूरों ने एक साथ मिलकर हीरा खदान लगाई और दो बड़े हीरे प्राप्त हुए जिससे सभी लोग खुश हैं। हिन्दुस्थान समाचार/केशव