the-woman-was-hurt-in-the-attempt-to-rape-her-the-commission-asked-for-a-report
the-woman-was-hurt-in-the-attempt-to-rape-her-the-commission-asked-for-a-report 
मध्य-प्रदेश

दुष्कर्म के प्रयास में युवती को पहुंचाई चोट, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 19 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने राजधानी के कोलार रोड क्षेत्र में एक युवती को दुष्कर्म के प्रयास के दौरान बर्बरतापूर्वक चोट पहुंचाने के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में डीआईजी भोपाल से तीन सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। मानव अधिकार आयोग द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार भोपाल के कोलार इलाके की रहने वाली एक 24 साल की लड़की से दुष्कर्म की कोशिश की गई। जब उसने विरोध किया तो उस आदमी ने उसके सिर पर पत्थर पटक दिया। वह लड़की धक्के से गिरी, तो उसकी रीढ की हड्डी टूट गई जिसका एम्स में ऑपरेशन हुआ और 42 टीके आये, लेकिन अब वह खुद अपनी जगह से हिल भी नही सकती। आयोग ने उक्त घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक भोपाल से पूछा है कि इस मामले में दर्ज की गई एफ.आई.आर. में अनुसंधान की अद्यतन स्थिति क्या है ? तथा मुल्जिम की पीड़िता से पहचान कराई गई या नहीं? मामले में पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी एवं मुल्जिम की पहचान नहीं कराई। वहीं, पुलिस का कहना है कि उसने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे