The religious site from which the government should acquire them by throwing stones: Protem Speaker Sharma
The religious site from which the government should acquire them by throwing stones: Protem Speaker Sharma 
मध्य-प्रदेश

जिस धार्मिक स्थल से पत्थर बरसे उन्हें सरकार को अधिग्रहित करना चाहिए : प्रोटेम स्पीकर शर्मा

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 02 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को अकोदिया शाजापुर पहुंचे मप्र विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने उज्जैन में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए धर्म संग्रह करने निकले लोगों पर धर्म विशेष द्वारा की गयी पत्थरबाजी के संबंध में मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए सवाल पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उज्जैन एवं इंदौर में रामभक्तों पर की गयी पत्थर बाजी की घटना निंदनीय एवं असहनीय है। प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने शासन एवं प्रशासन द्वारा घटना को अंजाम देने वालो के घरों को जमीन दोज किये जाने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्राओं पर हमला करने वालो के विरुद्ध सख्ती ने निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर के पत्थर बाजों का भी समर्थन करती थी परंतु अब वहाँ भी पत्थर बाजी बंद है और मध्यप्रदेश में भी इस तरह की घटनाओं को सख्ती से निपटा जाएगा। शर्मा ने कहा कि जिन धार्मिक स्थलों से बारातो-धार्मिक यात्राओं-रैलियों पर पत्थर बाजी की जाती है ऐसे स्थलों का शासन द्वारा अधिग्रहण करने के कानून पर विचार किया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in