the-officer-who-came-to-investigate-in-grasim-stopped-the-mobile-and-made-a-distance-from-the-media
the-officer-who-came-to-investigate-in-grasim-stopped-the-mobile-and-made-a-distance-from-the-media 
मध्य-प्रदेश

ग्रेसिम में जांच करने आए अफसर ने मोबाइल बंद कर बनाई मीडिया से दूरी

Raftaar Desk - P2

नागदा/उज्जैन, 26 फरवरी (हि.स.)। नागदा स्थित ग्रेसिम उद्योग में औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अरविंद कुमार शर्मा शुक्रवार को गुपचुप तरीके से जांच करने के लिए पहुंचे। मीडिया को जब भनक लगी तो उन्होंने अपने दोनों मोबाइल बंद कर लिए। इस मामले में जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में यह बताया कि उन्होंने मजदूरों के स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग को की थी। संभवत इसी शिकायत पर अधिकारी शर्मा जांच के लिए नागदा पहुंचे। सुबोध का यह भी कहना था कि अधिकारी के आने की खबर लिक हुई और ग्रेसिम उद्योग प्रबंधन ने लगभग 500 ठेका मजदूरों को उद्योग के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। सुबोध का यह भी कहना था कि प्रबंधन ने अपनी गलती पर पर्दा डालने के लिए मजदूरों को काम पर जाने से रोका। रात लगभग 8 बजे हिन्दुस्थान समाचार संवाददाता का संपर्क डिप्टी डायरेक्टर शर्मा से मोबाइल पर हुआ तो उनका कहना था कि मोबाइल आफ इसलिए किया था कि सीएसटू प्लांट में जाने के कारण मोबाइल बंद करना उन्होंने उचित समझा। अधिकारी का यह कहना था कि कांग्रेस नेता सुबोध स्वामी की शिकायत पर जांच करने नहीं आए हैं। रुटिंग जांच के लिए पहुंचे थे। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सुबोध स्वामी ने दोपहर को कुछ मेसेज उन को भेजे है जो उन को प्राप्त हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचर/कैलाश सनोलिया