the-intestine-of-the-woman-who-came-for-sterilization-was-cut-the-commission-took-cognizance
the-intestine-of-the-woman-who-came-for-sterilization-was-cut-the-commission-took-cognizance 
मध्य-प्रदेश

नसबंदी कराने आई महिला की आंत कटी, आयोग ने लिया संज्ञान

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 22 जनवरी (हि.स.)। छतरपुर में आयोजित शासकीय नसबंदी शिविर में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक महिला की आंत कट गई। मानव अधिकार आयोग ने इस घटना पर संज्ञान लिया है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर, छतरपुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, छतरपुर से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले में शासकीय नसबंदी शिविरों में आंकड़ों को पूरा करने का खेल चल रहा है। लक्ष्य पूरा करने के फेर में घोर लापरवाही बरती जा रही है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम कौड़ी निवासी कल्लोबाई बीते 18 जनवरी को नसबंदी कराने आई थी। आपरेशन के दौरान ड्यूटी डाक्टर की लापरवाही से उसकी आंत कट गईं। आंत कट जाने के कारण अत्यधिक रक्तस्त्राव हुआ और उसकी हालत गंभीर हो गई। इसके बाद पीड़ित महिला को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल, छतरपुर रेफर किया गया, जहां पीड़ित महिला का समुचित इलाज चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in