the-girl-committed-suicide-by-jumping-from-the-fourth-floor
the-girl-committed-suicide-by-jumping-from-the-fourth-floor 
मध्य-प्रदेश

युवती ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

Raftaar Desk - P2

ग्वालियर, 22 जून (हि.स.)। गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में युवती ने बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल से जान देने के लिए छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरने के कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई। युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या क्यों की, फिलहाल कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार, ओम सांई अपार्टमेंट में मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब उस समय हड़कम्प मच गया जब एक युवती ने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। युवती के ऊंचाई से छलांग लगाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवती के छलांग लगाने का पता चलते ही मल्टी में रहने वाले लोग भी अपने अपने फ्लैट से बाहर निकल आए। मृतका की पहचान ज्योति पुत्री रामगोपाल कंसोलिया उम्र 36 वर्ष निवासी वायुनगर भिंड रोड के रुप में हुई। ज्योति के पहचान होने पर उसके परिजन और पुलिस भी मौकेे पर पहुंच गई। बताया गया है कि ज्योति दिन में गली में आई और सीधे फ्लैट में लगी सीढिय़ों को चढ़कर चौथी मंजिल पर पहुंंच गई। चौथी मंजिल पर पहुंचते ही उसने आत्महत्या करने के इरादे से छलांग लगा दी। जिस समय युवती ने छलांग लगाई उस समय किसी की भी उसके ऊपर नजर नहीं पड़ी। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक ब्रजमोहन का कहना है कि युवती के ऊंचाई से कूदने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ज्योति के शरीर में कई जगह चोट लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि ज्योति का अभी कुछ दिन से मानसिक आरोग्यशाला में भी इलाज चल रहा था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शव विच्छेदन गृह भेज मर्ग कायम कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद