the-engine-was-decorated-with-tricolor-balloons-at-a-speed-of-110-between-ashoknagar-ore-station-the-trial-was-successful
the-engine-was-decorated-with-tricolor-balloons-at-a-speed-of-110-between-ashoknagar-ore-station-the-trial-was-successful 
मध्य-प्रदेश

अशोकनगर-ओर स्टेशन के बीच 110 की स्पीड से तिरंगे गुब्बारों से सजा दौड़ा इंजन, सफल रहा ट्रायल

Raftaar Desk - P2

अशोकनगर, 31 मई (हि.स.)। अशोकनगर-बीना के बीच रेल दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। यहां अशोकनगर से ओर स्टेशन तक दोहरीकरण का कार्य पूरा होने पर सोमवार को अशोकनगर से ओर स्टेशन के बीच 15 किमी की नई रेल लाईन पर 110 की स्पीड से रेल इंजन को दौड़ा कर ट्रायल किया गया, जो सफल रहा। सोमवार दोपहर यहां अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर रेलवे एवं आरबीएनएल के अधिकारी, कर्मचारी अशोकनगर से ओर के बीच नई रेल लाईन के ट्रायल के लिए एकत्रित हुए। इस अवसर पर अशोकनगर स्टेशन पर ट्रायल को लाए गए इलेक्ट्रिक इंजन को फूल-मालाओं, तिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। तत्पश्चात अशोकनगर स्टेशन से ओर के बीच इंजन का ट्रायल शुरू किया गया। एक जानकारी में आरबीएनएल के अधिकारी का कहना था कि पहले इंजन को 25-30 की स्पीड से नई रेल लाईन पर धीरे-धीरे दौड़ाया गया। परीक्षण पश्चात 110 की स्पीड से दौड़ा कर ट्रायल किया गया है, जो सफल रहा। अशोकनगर से ओर स्टेशन नई रेल लाईन का ट्रायल इंजन पायलेट सीएल मीना एवं सहायक पायलेट संदीप कुमार द्वारा किया गया। इंजन के ओर स्टेशन पहुंचने पर सफल ट्रायल होने पर पूजा-अर्चना कर मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर यहां रेलवे के अधिकारियों सहित आरबीएनएल के डिप्टी मैनेजर ट्रैक राहुल मलहोत्रा, डिप्टी मैनेजर शिवानी एवं इलेक्ट्रिक बीआर सिंह उपस्थित थे। बता दें कि अशोकनगर से बीना 74 किमी की दूरी पर रेल दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, नई लाइन पर इंजन के ट्रायल के बाद अब सीआरएस द्वारा अंतिम रूप से ट्रायल करने के पश्चात इस नई लाईन को हरी झंडी मिलेगी। जानकारी अनुसार यहां अशोकनगर-बीना रेल खण्ड के बीच कंजिया से बीना स्टेशन तक 20 किमी का रेल दोहरीकरण का इंजन ट्रायल पहले ही हो चुका है। रेल दोहरीकरण के इन कार्यों के बाद सीएआरएस के ट्रायल होने के पश्चात यहां नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होगा। इस बीच अब ओर स्टेशन से कंजिया स्टेशन तक रेल दोहरीकारण का कार्य तेज गति से चल रहा है। बताया गया कि ओर से पिपरई स्टेशन तक सितम्बर माह तक एवं पिपरई से कंजिया स्टेशन तक रेल दोहरीकरण का कार्य नवम्बर 21 तक का पूरा करने का आरबीएनएल का लक्ष्य है। अगर आरबीएनएल अशोकनगर से बीना के बीच नवम्बर माह तक अपना लक्ष्य पूरा करता है तो इसी वर्ष बीना से रुठियाई जंक्शन तक रेल दोहरीकरण की सौगात पूरी हो जाएगी, अशोकनगर से रुठियाई के बीच पहले ही रेल दोहरीकरण कार्य हो चुका है। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार