The commissioner-collector inspected the drying trial of vaccination
The commissioner-collector inspected the drying trial of vaccination 
मध्य-प्रदेश

कमिश्नर-कलेक्टर ने किया टीकाकरण के ड्रायरन ट्रायल का निरीक्षण

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 08 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के 51 जिलों के साथ-साथ उज्जैन में भी शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण का ट्रायल किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल ने बताया कि राज्य शासन के निर्देश अनुसार जिले के तीन स्थानों बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल और तराना के सिविल हॉस्पिटल में कोविड-19 वेक्सीनेशन का ड्रायरन ट्रायल किया गया। इस दौरान संभागायुक्त आनन्द कुमार शर्मा और कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय में किये जा रहे कोविड-19 वेक्सीनेशन के ड्रायरन ट्रायल का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने उक्त सेन्टर पर पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आईजी राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, अपर कलेक्टर अंकित अस्थाना, सीएमएचओ डॉ.महावीर खंडेलवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। उज्जैन जिले में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ कोविड-19 वेक्सीनेशन का ड्रायरन सीएमएचओ डॉ. खंडेलवाल ने बताया कि कोविड-19 वेक्सीनेशन बूथ की तैयारियों के अन्तर्गत प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक उक्त तीनों स्थानों पर कोविड-19 वेक्सीनेशन का ड्रायरन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया। ड्रायरन के पूर्व सम्पूर्ण व्यवस्था प्रोटोकाल अनुसार की गई। इस हेतु कार्य योजना, लॉजिस्टिक एवं टीम गठित कर प्रत्येक बूथ के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त कर मॉनीटरिंग दल बनाये गये। उल्लेखनीय है कि कोविड वेक्सीनेशन बूथ पर भारत शासन की कोविड-19 वेक्सीनेशन की गाइडलाइन के अनुसार दिये गये निर्देशों के तहत समस्त गतिविधियों का ड्रायरन किया गया। इसमें वेक्सीन लगवाने के लिये टीकाकरण सत्र स्थल पर उपस्थित होने से टीका लगवाने के बाद तक के सभी चरणों का पूर्वाभ्यास किया गया। टीका लगवाने के लिये पंजीयन, दस्तावेज का परीक्षण, टीकाकरण हेतु प्रतीक्षा, टीकाकरण करवाना, टीकाकरण के पश्चात 30 मिनिट ऑब्जर्वेशन में रोकना तथा इसके पश्चात टीकाकरण स्थल छोडऩा आदि ड्रायरन ट्रायल में शामिल था। ड्रायरन में 25 से 30 लोगों को प्रतीकात्मक रूप से टीके लगाये गये। नीमच में भी तीन स्थानों पर हुआ कोविड 19 वैक्सीनेशन का ड्राय रन वहीं, नीमच जिले में भी कोविड वैक्सीनेशन का तीन स्थानों पर ड्राय रन किया गया। नीमच के महिला बस्ती गृह सामुदायिक भवन में ड्राय रन के दौरान जिला कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा कोविड टीकाकरण स्थलों पर निरीक्षण किया गया। प्रात: 9 बजे से कोविड वेक्सिनेशन साइड महिला बस्ती पर कोविड वैक्सीनेशन के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियां की गई। चिकित्सा स्टाफ के 30-30 प्रतिभागियो को ड्राय रन के तहत कोविड वैक्सीनेशन गतिविधियों और सभी प्रोटोकोल का पालन करते हुए सभी लाभार्थियों को टीका लगाने की रिहर्सल की गई। वैक्सीनेशन साईट पर 5 टीकाकरण अधिकारी के दल द्वारा सफलता पूर्वक ड्राय रन किया गया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर राजे द्वारा सभी वैक्सीनेशन ऑफिसर से उनके दायित्वों की जानकारी ली गई और सावधानीपूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ डॉ. महेश मालवीय ने कलेक्टर को अलग-अलग कक्षों में की गई व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया। वेटिंग एरिया, टीकाकरण कक्ष और ऑब्जर्वेशन कक्ष में पर्याप्त इंतजाम होने पर कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियो के कार्य की सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in