the-cleanliness-wave-in-the-city-will-go-fast-corporate-commissioner
the-cleanliness-wave-in-the-city-will-go-fast-corporate-commissioner 
मध्य-प्रदेश

शहर में स्वच्छता की लहर तेजी से चलेगी: निगमायुक्त

Raftaar Desk - P2

ग्वालियर, 14 फरवरी (हि.स.)। स्वच्छता जागरूकता अभियान के लिए आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, आज से इस अभियान में जुड़ रहे सैकड़ों की संख्या में युवा एवं नारी शक्ति के साथ आने से अब ग्वालियर शहर में स्वच्छता की लहर चलेगी और तेजी से इसके परिणाम देखने को मिलेंगे। युवा शक्ति दुकानदारों को वह घर घर में जाकर आम जनों को सूखा हुआ गीला कचरा अलग अलग करने एवं सड़क पर कचरा ना फेंकने सहित अन्य जानकारियां देंगे एवं उनसे सहयोग की अपील करेंगे तो निश्चित ही शहर के नागरिक इस अभियान से जुड़ेंगे। यह विचार नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने रविवार को महाराज बाड़े से प्रारंभ किए गए स्वच्छता जागरूकता अभियान के शुभारंभ अवसर पर सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाकर व्यक्त किए। रविवार को माधव कॉलेज के एनएसएस प्रभारी डॉक्टर संजय पांडे के नेतृत्व में एनएसएस के 100 से अधिक युवाओं एवं जैन महिला परिषद की प्रोफेसर विनीता जैन के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने स्वच्छता जागरूकता अभियान में भागीदारी की। अभियान के प्रारंभ में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने उपस्थित सभी युवाओं एवं महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा उनसे आग्रह किया कि वह आम जनों को इस अभियान में साथ जोडऩे के लिए निगम के साथ सहभागिता करें। इस अवसर पर युवा छात्रों एवं महिलाओं ने भी आश्वासन दिया कि वह प्रत्येक दुकान एवं घर घर पर जाकर आम नागरिकों से स्वच्छता अभियान में सहयोग की अपील करेंगे । कार्यक्रम के दौरान अपार आयुक्त नरोत्तम भार्गव, मुकुल गुप्ता, नोडल अधिकारी एसबीएम केशव सिंह चौहान , माधव महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ संजय पांडे आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मयंक-hindusthansamachar.in