the-chief-minister-bowed-down-to-dr-ambedkar-on-his-birth-anniversary-and-said-about-corona---this-is-the-time-of-challenge
the-chief-minister-bowed-down-to-dr-ambedkar-on-his-birth-anniversary-and-said-about-corona---this-is-the-time-of-challenge 
मध्य-प्रदेश

मुख्यमंत्री ने किया डॉ.अंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन, कोरोना को लेकर कहा- यह चुनौती का समय

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 14 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती पर नमन किया। मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉ अंबेडकर के योगदान का स्मरण भी किया। इसके बाद स्मार्ट पार्क उद्यान में वृक्षारोपण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती है। हमारा सौभाग्य है कि उन्होंने मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लिया। महू में 14 अप्रैल को हर साल उनके चरणों में हम श्रद्धासुमन अर्पित करने जाते थे, इस वर्ष कोविड19 के संक्रमण के कारण नहीं जा सके। बाबा साहेब के चरणों में प्रणाम करता हूं। यह समय चुनौती का प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के ममालों और विकट परिस्थितियों पर सीएम शिवराज ने कहा कि यह चुनौती का समय है। हम व्यवस्थाओं में दिन-रात जुटे हुए हैं। कल 272 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की उपलब्धता थी, आज बढ़ाकर 280 मीट्रिक टन कर पाये हैं। हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। जनता से यही आग्रह है कि मास्क लगायें, डिस्टेंसिंग का पालन करें और घर में रहकर प्रार्थना एवं इबादत करें। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के चलते सामने आई चुनौतियों को लेकर कहा कि स्थिति विकट है, ऑक्सीजन चुनौती है, आज 280 मिट्रिक टन उपलब्धता है। हमारा आधा समय ऑक्सीजन के टैंकर को ट्रैक करने में लग जाता है। पुलिस बिठाई है केंद्र सरकार सहयोग कर रही है। मैंने रेल मंत्री से आग्रह किया है। ऑक्सीजन टैंकर को मालगाड़ी पर लादकर भेजने की व्यवस्था की जा सकती है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि चार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट लगा रहे हैं। 180 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन हमें मिल गई है,जो वातावरन से आक्सीजन खींच लेती है। रेमडेसिवीर इंजेक्शन को लेकर सीएम शिवराज ने कहा कि सरकारी अस्पताल में रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कोई कमी नहीं होगी। लेकिन प्राइवेट अस्पताल भी हमारे अपने हैं। हम युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहे हैं। 31 हजार रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिल गए हैं। हेलीकाप्टर की जरूरत हो तो उसका उपयोग करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक