the-administration-continued-to-hold-curfew-meetings-crowds-thronged-the-ration-shops
the-administration-continued-to-hold-curfew-meetings-crowds-thronged-the-ration-shops 
मध्य-प्रदेश

इधर प्रशासन कर्फ्यू लगाने बैठक करता रहा, उधर राशन दुकानों पर उमड़ी भीड़

Raftaar Desk - P2

अशोकनगर,16 अप्रैल(हि.स.)। कोरोना संक्रमण तेजी पकड़ रहा है, प्रशासन लगातार बैठकें कर आदेश-निर्देश देने में लगा है। प्रशासन की इन बैठकों के चलते कोरोना गाइड लाइन को लेकर लापरवाही देखने में आई है ।दरअसल शुक्रवार दोपहर आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई थी, बैठक में जैसे ही 25 अप्रैल तक जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाने के आदेश पर चर्चा की जाने लगी और सोशल मीडिया पर पोस्टें वायरल हुईं तो बाजार में भीड़ उमड़ आई। भीड़ इस कदर उमड़ी कि राशन दुकानों पर लोग राशन लेने के लिए बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। इस भीड़ को नियंत्रण करने के लिए सडक़ों पर कोई प्रशासनिक अमले का व्यक्ति दिखाई नहीं दिया। यहां प्रशासनिक किसी आदेश होने के पहले ही इस प्रकार सोशल मीडिया पर पोस्टें वायरल होने से उक्त लापरवाही सामने आई है। वहीं अभी तक प्रशासन बिना किसी प्रमाणिकता के सोशल मीडिया पर वायरल की जाने वाली पोस्टों पर प्रतिबंध करने की जहमत नहीं उठा पाया है। हिन्दुस्थान समाचार/ संजीव /देवेन्द्र