Thatipur employees submitted memorandum to former MLA
Thatipur employees submitted memorandum to former MLA 
मध्य-प्रदेश

थाटीपुर के कर्मचारियों ने पूर्व विधायक को ज्ञापन सौंपा

Raftaar Desk - P2

ग्वालियर, 10 जनवरी (हि.स.)। म.प्र. हाऊसिंग बोर्ड द्वारा थाटीपुर पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत् 540 शासकीय क्वार्टरों को तोडऩे की कार्यवाही के विरोध में रविवार को सैंकड़ों शासकीय कर्मचारियों ने भाजपा के पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के जनसंपर्क कार्यालय पर पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि इस योजना में कर्मचारियों से आवास खाली कराकर उन्हें साडा अथवा शताब्दीपुरम में स्थानांतरित कर उनके आवासों को तोड़ा जाना है। जो व्यवहारिक रूप से उचित नहीं है। क्योंकि साडा शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर वीरान जगह में स्थापित है। जहां आवागमन, स्वास्थय, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध नहीं हैं। इस निर्णय के कारण कर्मचारियों एवं उनके परिवार में भय एवं असुरक्षा का माहौल निर्मित हो गया है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से ऋषिकेश बोहरे, नारायण रजक, कैलाश यादव, लालसहाय भगत, संजीव तिवारी, औमेश सोनी, राजेश तोमर, देवेन्द्र सिंह तोमर, ब्रजकिशोर गौतम, श्रीमती संध्या गौर, लखन अहिरवार सहित सैंकड़ों शासकीय कर्मचारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in