temperature-started-increasing-grapes-and-oranges-started-selling-in-the-market
temperature-started-increasing-grapes-and-oranges-started-selling-in-the-market 
मध्य-प्रदेश

बढ़ने लगा तापमान, बाजार में बिकने लगे अंगूर और संतरे

Raftaar Desk - P2

शाजापुर, 05 फरवरी (हि.स.)। सर्द मौसम अभी पूरी तरह से बीता नहीं है, लेकिन बाजारों में अंगूर और संतरे की बहार दिखने लगी है, यही कारण है कि सडक़ किनारे संतरा और अंगूर बेचने वाले दिखाई दे रहे हैं। हालांकि गर्मी के दिनों की अपेक्षा इन खाद्य पदार्थों की बिक्री कम है, लेकिन लोग इनका स्वाद लेने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों बाजार में अंगूर, संतरा, मौसंबी बिकने के लिए आने लगी हैं। ये फल ठेलों पर बिक रहे हैं। इसके अलावा आइस्क्रीम और ज्यूस आदि की दुकानें भी लगना शुरू हो गई हैं। मौसम में ठंडक होने से फिलहाल ग्राहकी अभी कम है। व्यापारियों का कहना है कि शिवरात्रि के बाद ग्राहकी में तेजी आएगी। बढऩे लगा तापमान गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से मौसम के मिजाज गर्म हो चले हैं और इसीके चलते दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी का सिलसिला भी शुरू हो गया है। मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि मौसम में आई गर्माहट के चलते शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री पर जा पहुंचा। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो शुक्रवार रात से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी आगामी 10 फरवरी तक रात का न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस व दिन में तापमान 24 के आसपास रहने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/मंगल/राजू-hindusthansamachar.in