technical-education-minister-inspected-gsp-said--complete-the-plinth-level-of-all-buildings-before-monsoon
technical-education-minister-inspected-gsp-said--complete-the-plinth-level-of-all-buildings-before-monsoon 
मध्य-प्रदेश

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने किया जीएसपी का निरीक्षण, कहा- मानसून के पूर्व सभी भवनों के प्लिंथ लेवल को पूरा करें

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 24 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश की तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बुधवार को राजधानी भोपाल के नरेला संकरी स्थित निर्माणाधीन ग्लोबल स्किल पार्क की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मानसून के पूर्व सभी भवनों के प्लिंथ लेवल का कार्य पूर्ण हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्लोबल स्किल पार्क मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसे समय-सीमा में पूरा करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण को सुदृढ़ करते हुए युवाओं, महिलाओं एवं समाज के अशक्त वर्गों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का तकनीकी एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण देकर आत्म-निर्भर बनाना है। इस अवसर पर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। ग्लोबल स्किल पार्क के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हरजिंदर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश