Surya Namaskar will be online this year on Youth Day
Surya Namaskar will be online this year on Youth Day 
मध्य-प्रदेश

युवा दिवस पर इस वर्ष ऑनलाइन होगा सूर्य नमस्कार

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 09 जनवरी (हि.स.)। प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस 12 जनवरी को "युवा दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जाएगा, लेकिन इस बार कोरोना के चलते यह सामूहिक कार्यक्रम नहीं होगा। सभी लोग अपने-अपने घरों से ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से सूर्य नमस्कार में शामिल होंगे। लोक शिक्षण आयुक्त एवं विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने शनिवार को इस संबंध में सभी समस्त कलेक्टर, डाईट प्राचार्य, जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे कोविड-19 को देखते हुए इस वर्ष शालाओं में सामुहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा। विद्यार्थी, शिक्षक, जन सामान्य तथा गणमान्य नागरिक अपने-अपने घरों में ऑनलाइन रेडियों प्रसारण के माध्यम से सूर्य नमस्कार करेंगे। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रात: 9 बजे से 9.45 बजे के मध्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का संबोधन रेडियो के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्व वर्ष की भांति पूरे प्रदेश में रेडियो के माध्यम से एक संकेत पर संपन्न होगा। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का विवरण कक्षा 6वीं की सहायक वाचन में भी दिया गया है। सूर्य नमस्कार के दौरान विद्यार्थियों द्वारा इसका उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में किसी भी संस्था अथवा विद्यार्थी का भाग लेना पूर्णत: स्वैच्छिक होगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in