surendra-played-a-role-in-the-corona-transition-by-postponing-her-own-wedding
surendra-played-a-role-in-the-corona-transition-by-postponing-her-own-wedding 
मध्य-प्रदेश

सुरेन्द्र ने स्वयं की शादी टालकर कोरोना संक्रमण में निभाई भूमिका

Raftaar Desk - P2

दतिया, 19 मई (हि.स.)। कोरोना के संक्रमण को फैलाने में शादी समारोह भी एक महत्वपूर्ण कारण बना। ऐसे में दतिया जनपद के ग्राम झड़िया निवासी सुरेन्द्र अहिरवार ने आगे आकर स्वयं की होने वाली शादी को टालकर मिसाल पेश कर कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में अहम् भूमिका निभाई है। लोगों को समझाईश दी की जब तक कोराना संक्रमण है तब तक हम अपने परिवार में होने वाली शादियों को टाले। उन्होंने स्वयं की 13 मई को शादी थी। सारी तैयारियां हो चुकी थी। इस बीच जनपद पंचायत दतिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज दुबे को पता लगा कि सुरेन्द्र अहिरवार के परिवार में शादी है। वे सुरेन्द्र के घर पहुंचकर परिजनों से चर्चा की और सुरेन्द्र सहित परिजनों को समझाईश दी की कोरोना के संक्रमण को देखते हुए फिलहाल शादी का आयोजन स्थगित कर दें जो परिवार एवं समाज के हित में कोरोना संक्रमण काल के बाद शुभ मूर्हत देखकर शादी का आयोजन करें। अगर आप ऐसा करते है तो जनपद पंचायत द्वारा ”जनपद गौरव सम्मान से आपको नवाजा जायेगा।” यह बात सुरेन्द्र अहिरवार एवं उसके परिवार वालों को सही लगी। सुरेन्द्र के परिवार वालों ने वधु पक्ष से भी चर्चा कर उनसे अनुरोध किया कि शादी को फिलहार टाल दें। इसके लिएस वधु पक्ष भी तैयार हो गया और 13 मई गुरूवार को होने वाली शादी आगे बढ़ा दी। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में जिन परिवारों ने अपने बच्चों की शादी स्थगित कर समाज में कोरोना के संक्रमण को रोकने में अहम् भूमिका अदा की है। ऐसे परिवार एवं वर-वधु को ”जनपद गौरव” से नवाजा जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार /संतोष तिवारी/राजू