surat-bhagalpur-train-will-run-with-special-fare
surat-bhagalpur-train-will-run-with-special-fare 
मध्य-प्रदेश

विशेष किराये के साथ चलेगी सूरत-भागलपुर ट्रेन

Raftaar Desk - P2

रतलाम,10 मई (हि.स.)। रतलाम रेल मंडल से होकर गुजरने वाली सूरत-भागलपुर-भागलपुर सुपरफास्ट ट्रेन को विशेष किराये के साथ चलाया जाएगा। पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम के प्रवक्ता जितेेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि गाड़ी संख्या 09135 सूरत भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस, 12 मई बुधवार को सूरत से 06.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(12.30/12.40) होते हुए गुरूवार को 20.30 बजे रतलाम पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09136 भागलपुर रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस, 13 मई गुरूवार को भागलपुर से 23.30 बजे चलकर शनिवार को 07.45 बजे रतलाम पहुँचेगी। इस ट्रेन का वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, कानपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर जं, जौनपुर सिटी, वाराणसी जं, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, फतुहा एवं किऊल स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। गाड़ी संख्या 09135 सूरत भागलपुर स्पेशल एक्सप्रेस में टिकटों की बुकिंग 11 मई से आरंभ होगी। हिंदुस्थान समाचार / शरद जोशी