students-of-kalyanika-bed-college-amarkantak---art-exhibition-organized-by-students
students-of-kalyanika-bed-college-amarkantak---art-exhibition-organized-by-students 
मध्य-प्रदेश

कल्याणीका बीएड कॉलेज अमरकंटक के छात्र- छात्राओं ने लगाई आर्ट प्रदर्शनी

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। कल्याण के केंद्रीय शिक्षा निकेतन के ब्रांच कल्याणीका बीएड कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा आर्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन कल्याण सेवा आश्रम के प्रबंधन्यासी श्रीहिमाद्री मुनि महाराज व जगदीश आनंदजी महाराज ने गुरुवार को किया। प्रदर्शनी में सामाजिक व पर्यावरण पर पड़ रहे प्रभावों को चित्रित किया गया। स्वामी हिमाद्री मुनि महाराज ने आर्ट गैलरी को देख बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर खुश होकर 5100 रुपये की राशि प्रशस्ति के रूप में प्रदान करते हुए कहा कि आयोजनों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चहिएं। साथ ही पढ़ाई में ध्यान देने के लिए कहा। बीएड कॉलेज के प्रार्चाय रामसेवक कुशवाहा ने बताया कि वर्तमान समय में हमारे यहां लगभग 250 बच्चे अध्ययनरत है। प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा आर्ट गैलरी का आयोजन किया गया जिसमे हीरा लखेरा व अन्य शिक्षक गण का योगदान हैं। इस दौरान एमके शर्मा, रंजीत सिंह, जोहर लाल चंद्रवंशी, श्रवण उपाध्याय, शंकर पांडेय सहित कॉलेज के छात्र छात्राएं एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला