state-congress-demanded-to-provide-jobs-to-selected-teachers-immediately
state-congress-demanded-to-provide-jobs-to-selected-teachers-immediately 
मध्य-प्रदेश

प्रदेश कांग्रेस ने की चयनित शिक्षकों को तत्काल नौकरी देने की मांग

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 05 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश ने चयनित शिक्षकों को तुरंत नौकरी दिये जाने की मांग का समर्थन किया है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने चयनित शिक्षकों की मांग का समर्थन करते हुए तत्काल सरकार उन्हें नियुक्ति देने की मांग की है। कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि जिस देश में किसान, शिक्षक, विद्यार्थी और बेरोजगार करोड़ों की तादाद में सड़कों पर हों वह देश कैसे आत्मनिर्भर बन सकता है। एक तरफ आत्मनिर्भरता के नारे लगाना और दूसरी तरफ हाथों को काम ना देना, दोनों एक दूसरे की विरोधाभासी बातें हैं। सरकार को यह समझना पड़ेगा कि चार चार साल तक लोगों को सड़कों पर चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी घुमाना लोगों के साथ छल करने जैसा है। उन्होंने कहा है कि सरकार अगर आत्मनिर्भरता के नारे के प्रति ईमानदार है तो तत्काल चयनित शिक्षकों को नियुक्तियां दे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in