Soon, the new form of Piploda city of the district will be in front of everyone: Dr. Pandey
Soon, the new form of Piploda city of the district will be in front of everyone: Dr. Pandey 
मध्य-प्रदेश

शीघ्र ही जिले के पिपलौदा नगर का नयारुप सबके सामने होगाः डा.पाण्डेय

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 10 जनवरी (हि.स.)। अनुविभागीय अधिकारी,तहसीलदार,जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नपा अधिकारी के साथ विधायक डॉ. राजेेन्द्र पांडे ने रविवार को जिले के पिपलौदा नगर के विभिन्न स्थानों पर पैदल भ्रमण कर नगर की आवश्यकता के अनुरूप विकास की संभावनाओं वाले क्षेत्रों को स्वयं परखा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की विभिन्न आवश्यकताओं को देखते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. योगेन्द्रसिंह गामड़ से चर्चा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्टोर रूम, सोलर सिस्टम, ड्रेनेज सिस्टम सहित विभिन्न सुधारों के साथ कुपोषित बच्चों के केद्र के पास लगी विद्युत डीपी को शिफ्ट किए जाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की भूमि पर की जाने वाली खेती की लीज को समाप्त कर बागवानी किए जाने के प्रस्ताव पर विधायक डॉ. पांडे ने निर्देश दिए। विधायक डॉ. पांडे ने पोस्टमार्टम की समस्या को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे की भूमि पर बनाए जाने के लिए निर्देश दिए। बीएमओ डॉ. गामड़ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से आवासीय परिसर तक सीमेंट क्रांक्रीट रोड, बैठक हॉल का निर्माण किए जाने तथा एम्बुलेंस की सुविधा बहाल करने के लिए आग्रह किया। उन्होंने इन सभी मामलों में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी अल्फिया खान को ग्रामीण यांत्रिकी विभाग से प्रांकलन बनवाने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के मुख्य द्वार पर लाईटिंग बोर्ड, अन्दर के फर्नीचर तथा भवन पर रंग रोगन करवाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे ने दिए। खेल मैदान से लगी हुई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की भूमि तथा खेल मैदान का सीमांकन के लिए तहसीलदार किरण बरवड़े तथा सुधार की प्रक्रिया के लिए जनपद पंचायत की सीईओ अल्फिया खान तथा मुख्य नपा अधिकारी आरती गरवाल को समन्वय के साथ सुधार के लिए निर्देशित किया। निर्माणाधीन जनपद पंचायत के भवन का निरीक्षण कर निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। एक सप्ताह में जनपद पंचायत की भूमि का सीमांकन कर जनपद की स्थाई आय के लिए दुकानों का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव भी तैयार किए जाने के लिए विधायक ने सुझाव दिया। नगर परिषद के जल विभाग तथा फायर ब्रिगेड का निरीक्षण कर व्यवस्थित किए जाने के निर्देश सीएमओ आरती गरवाल को दिए। विश्रामगृह तथा इससे लगे सीविल लाइन के अधिकारियों के भवनों को देख कर अनुविभागीय अधिकारी तथा विधायक आश्चर्य में पड़ गए। भवनों की जर्जर स्थिति में सुधार के विस्तृत प्रस्ताव बनाए जाने के लिए विधायक डॉ. पांडे ने विभागीय तथा प्रशासनिक स्तर पर चर्चा कर शीघ्र सुधार का आश्वासन दिया। विधायक डॉ. पांडे के नाका नंबर 1 से रोजड़ी नदी की पुलिया तक की सड़क व आसपास के क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव पर गुरूवार तक योजना बना कर प्रस्तुत करने के अनुविभागीय अधिकारी राहुल धोटे ने सीएमओ को निर्देशित किया। उपस्थित सभी अधिकारियों तथा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को विधायक ने कहा कि नगर के संपूर्ण विकास की योजना में यदि कोई अन्य सुझाव भी हो तो व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत करें। विधायक डा. पाण्डेय ने बताया कि नगर में लगातार विकास की संभावनाओं पर प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की जा रही है तथा शीघ्र ही योजना बना कर विकास किया जाएगा। यहां मंडी में सुधार कार्य तथा कॉलेज के भवन निर्माण के लिए भी विचार किया जा रहा है। शीघ्र ही पिपलौदा नगर का नया रूप सबके सामने होगा। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी-hindusthansamachar.in