social-organizations-should-clear-the-misconceptions-by-making-people-aware-about-vaccination
social-organizations-should-clear-the-misconceptions-by-making-people-aware-about-vaccination 
मध्य-प्रदेश

समाजसेवी संस्थाएं वैक्सीनेशन को लेकर लोगोंं को जागरूक कर भ्रांतियां दूर करें

Raftaar Desk - P2

रतलाम, 05 अप्रैल(हि.स.)। कलेक्ट्रेट में सोमवार को शहर के सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, समाजसेवियों एवं विभिन्न सक्रिय सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक में कलेक्टर गोपालचंद डाड ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर यदि आम नागरिकों में किसी तरह की भ्रांतियां हैं तो उन्हें बताएं, उन्हें जागरूक करें। इस कार्य में हमारी आवश्यकता हो तो हम भी उन भ्रांतियों को दूर करने के लिए तत्पर हैं। जब तक 45 वर्ष की आयु से अधिक के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण नहीं होगा तब तक हमारा एक ही लक्ष्य होगा, अपना शहर स्वस्थ रखें और शत- प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी यदि अपने समाज के लोगों को जागरूक करें और उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें तो उनके लिए चिन्हित स्थानों पर वैक्सीनेशन के कैंप भी लगवाए जा सकते हैं। इससे अन्य समाजों के लोगों में भी जागरूकता बढ़ेगी और वे भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित होंगे। इससे पहले लोगों तक वैक्सीन पहुंचे कलेक्टर ने कहा कि यह हमारा अपना अभियान है और इस अभियान को हम एक विशेष अभियान के तौर पर लें। जान है तो जहान है। यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो ही सामाजिक रुप से, व्यक्तिगत रूप से उन्नति कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के कैंप लगाने में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी जाएगी । यदि आप अपने समाज के या क्षेत्र के लोगों के लिए किसी विशेष दिन कैंप लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए अनुविभागीय अधिकारी रतलाम शहर से संपर्क पर कैंप आयोजित करवा सकते हैं। व्यापारिक संस्थान टीकाकरण करवाएं कलेक्टर डाड ने बैठक में उपस्थित व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों की सहमति से यह निर्णय लिया कि रतलाम शहर में सभी व्यापारिक एवं व्यवसायिक गतिविधियों में संलग्न प्रतिष्ठान, औद्योगिक संस्थान में 20 अप्रैल तक पूर्ण टीकाकरण अनिवार्य रूप से किया जाए। समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए बैठक में उपस्थित सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने इस अभियान को एक मिशन की तरह संपादित करने का संकल्प लेते हुए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा विभिन्न क्षेत्रों मेेंं टीकाकरण शिविर आयोजित करने के सुझाव दिए। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी