silence-in-nanakheri-mandi-campus-weddings-will-make-a-difference
silence-in-nanakheri-mandi-campus-weddings-will-make-a-difference 
मध्य-प्रदेश

नानाखेड़ी मंडी परिसर में पसरा रहा सन्नाटा, शादियों पर पड़ेगा फर्क

Raftaar Desk - P2

नानाखेड़ी मंडी परिसर में पसरा रहा सन्नाटा, शादियों पर पड़ेगा फर्क गुना 17 अप्रैल (हि.स.) । कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के प्रस्ताव पर कृषि उपज मंडी को 25 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। शनिवार को कोई किसान मंडी में अपनी उपज लेकर नहीं पहुंचा। इसका सीधा असर 22 अप्रैल से शुरू होने वाली शादियों पर पड़ेगा। जिले में कोरोना के केस निरंतर बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 111 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। शनिवार को दोपहर 2 बजे तक 3 मरीजों की मौत की सूचना है। वहीं इंजेक्शन और ऑक्सीजन की आपूर्ति भी नहीं हो रही है। ऐसे में ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन ने मंडी समिति को लिखित आवेदन देकर मंडी कुछ दिन बंद रखने की मांग की थी। इसी पर से आगामी 25 अप्रैल तक मंडी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा बोरियों की खरीद हुई है। शनिवार को मंडी परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। शुक्रवार को ही बंद की सूचना प्रसारित हो जाने के कारण किसान मंडी में अपनी उपज लेकर नहीं पहुंचे। सीजन की शादियों की शुरुआत 22 अप्रैल से हो रही है। मई माह में सबसे ज्यादा मुहूर्त हैं। अधिकतर किसान अपनी उपज बेंचकर ही शादी के सामान की खरीददारी करते हैं। ऐसे समय में मंडी बंद होने से किसानो को काफी समस्य का सामना करना पड़ सकता है। वहीं अन्य व्यवस्थाएं भी करना मुश्किल हो जायेगा। सबसे ज्यादा फर्क अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होने वाली शादियों पर पड़ेगा। ऐसे में किसानों की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक