sidhi-cm-expresses-grief-over-the-death-of-three-people-due-to-elephant-attacks
sidhi-cm-expresses-grief-over-the-death-of-three-people-due-to-elephant-attacks 
मध्य-प्रदेश

सीधी: हाथियों के हमले से तीन लोगों की मौत पर सीएम ने जताया दुख

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 23 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी जिले में संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र में हाथियों के हमले में तीन लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को ट्वीट के माध्यम से घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि घटना दुखद है। उन्होंने सीधी कलेक्टर को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिये हैं। वहीं, प्रशासन को समुचित राहत एवं मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि सीधी जिले के टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम पोड़ी खैरी में बीती रात जंगली हाथियों का एक झुंड घुस आया और तीन ग्रामीणों को कुचलकर मार डाला। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को सडक़ पर जाम लगा दिया और जोरदार प्रदर्शन कर मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, मौके पर वन विभाग के अधिकारी और पुलिस मौजूद है और ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश