श्रावण का प्रथम सोमवार, घर-घर में हुई शिव की आराधना
श्रावण का प्रथम सोमवार, घर-घर में हुई शिव की आराधना 
मध्य-प्रदेश

श्रावण का प्रथम सोमवार, घर-घर में हुई शिव की आराधना

Raftaar Desk - P2

दतिया, 06 जुलाई (हि.स.)। सोमवार से भगवान शिव का पवित्र श्रावण मास शुरू हो गया है, जो 3 अगस्त तक रहेगा। कोरोना जैसी संक्रमण बीमारी के चलते शिव मंदिरों में सून,शान दिखी लोगों ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुये, मंदिरों के बाहर से ही शिव की आराधना की, और अपने-अपने घरों पर ही भगवान शिव की पूजा की। भागवताचार्य पं.प्रदीप मुदगिल के अनुसार, सोमवार के दिन शिव पूजा का विशेष महत्व है जो केवल सोमवार को भी भगवान शंकर की पूजा करते हैं। उनके लिए इहलोक और परलोक में कोई भी वस्तु दर्लभ नहीं है। सोमवार को उपवास करते पवित्र हो इंदियों को बस में रखते हुये वैदिक अथवा लौकिक मंत्रो से विधि पूर्वक भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए। ब्रह्यचारी, गृहस्थ, कन्या, सुहागिन, स्त्री अथवा विधवा कोई भी क्यों न हो भगवान शिव की पूजा करके मनोवांछित वर पाता है। हिन्दुस्तान समाचार / संतोष तिवारी-hindusthansamachar.in