shop-seal-for-violation-of-lockdown
shop-seal-for-violation-of-lockdown 
मध्य-प्रदेश

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकान सील

Raftaar Desk - P2

उज्जैन, 13 मई (हि.स.)। कोरोना कर्फ्यू और गाइडलाइन का पालन करा रही प्रशासन और पुलिस की टीम ने आज सुबह माधवनगर थाना क्षेत्र में आधा दर्जन दुकानों को सील करने की कार्रवाई की है। बिना अनुमति जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने पर संचालकों के खिलाफ केस भी दर्ज किए हैं। संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कलेक्टर आशीष सिंह ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है शहर में सभी दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए। प्रशासन और पुलिस की टीम कोविड-19 गाइडलाइन के साथ कर्फ्यू का पालन कराने के लिए मैदान में नजर आ रही है। आज सुबह माधव नगर थाना क्षेत्र में मैजिक ओवन बेकरी खुली होने की जानकारी मिलने पर तहसीलदार अभिषेक शर्मा, सीएसपी हेमलता अग्रवाल, एसडीएम संजय साहू के साथ प्रशासनिक अधिकारी बेकरी पहुंचे और जानकारी मिली। बेकरी संचालक को डबल रोटी और ब्रेड की अनुमति होम डिलीवरी के रूप में दी गई थी लेकिन वहां बेकरी से केक और बैक समोसे के साथ अन्य सामग्री बेच रहा था। कुछ दिन पूर्व भी बेकरी संचालक को हिदायत दी गई थी बावजूद इसके उसकी हरकतें कम नहीं हो रही थी जिसके चलते टीम ने सील करने की कार्रवाई की है। माधव नगर थाना क्षेत्र में ही एक ज्वेलरी संचालक ने भी अपनी दुकान को खोल रखा था वही वी मार्ट से भी बिना अनुमति व्यवसाय किया जा रहा था। पुलिस और प्रशासन की टीम ने इन दुकानों के संचालकों पर भी जिलाधीश के आदेश का उल्लंघन करने का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की है। शाहिद पार्क क्षेत्र में रैलिश एग्ज सेंटर से चोरी छुपे अंडे बेचे जा रहे थे। प्रशासन की टीम ने उक्त दुकान को भी सील करते हुए संचालक के खिलाफ धारा 188 का केस दर्ज किया। हिंदुस्थान समाचार/गजेंद्र सिंह तोमर