shooting-on-two-sides-after-erasing-jhalkari-bai39s-name-from-the-platform
shooting-on-two-sides-after-erasing-jhalkari-bai39s-name-from-the-platform 
मध्य-प्रदेश

चबूतरे से झलकारी बाई का नाम मिटाने पर दो पक्षों में गोलीबारी

Raftaar Desk - P2

- पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाईश देकर शांत कराया मामला मुरैना, 24 जनवरी (हि.स.)। मुरैना शहर की गोविंद गौशाला की जमीन पर रविवार को दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव एवं गोलीबारी हो गई। पथराव वहां झलकारी बाई के चबूतरे से छेड़छाड़ करने को लेकर हुआ। सूचना पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाईश देकर मामला शांत कराया। शहर के फाटक बाहर स्थित गोविंद गौशाला की जमीन है। इस जमीन पर कुछ समय पूर्व डॉ अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी थी। इस प्रतिमा को स्थापित करने के बाद भी यहां विवाद की स्थिति बनी थी। उधर इस जमीन पर एक और पक्ष ने वीरांगना झलकारी बाई के नाम से चबूतरा बना दिया था। इस चबूतरे पर रात को किसी ने झलकारी बाई के नाम को मिटाकर उस पर कालिख पोत दी थी। जब इस बात की जानकारी स्थानीय पार्षद नरोत्तम माहौर सहित माहौर समाज के लोगों को हुई तो वह बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। उधर एक और पार्षद बालकिशन इंदौरिया के नेतृत्व में जाटव जाटव के लोग आ गए। वहां पर दोनों पक्षों में पहले तो गाली गलौज हुआ। इसके बाद यहां पथराव होने लगा। इतना ही नहीं वहां गोलीबारी होने लगी। जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना मिलने पर स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाईश दी। पुलिस की समझाईश पर फिलहाल मामला तो शांत हो गया, लेकिन अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजू-hindusthansamachar.in