सावन के पहले सोमवार मंदिरों में हो रहा  भगवान शिव का जलाभिषेक
सावन के पहले सोमवार मंदिरों में हो रहा भगवान शिव का जलाभिषेक  
मध्य-प्रदेश

सावन के पहले सोमवार मंदिरों में हो रहा भगवान शिव का जलाभिषेक

Raftaar Desk - P2

सतना, 06 जुलाई (हि.स.)। कोरोना काल में आज सावन का पहला सोमवार है। शिवालयों के बाहर भगवान शिव के भक्तों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन कोरोना के चलते माहौल वैसा नहीं है, जैसा हर साल आज के दिन मंदिरों के बाहर दिखा करता था, फिर भी सावन में भगवान शिव को मनाने के लिए उनके भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं। कई मंदिरों के बाहर दो गज दूरी के साथ लाइन लगी हैं और भगवान शिव का जलाभिषेक किया जा रहा है। भगवान भोले की नगरी चित्रकूट के मतगयेन्द नाथ के पट भक्तों के लिए बंद हैं, वही गैविनाथ बीरसिंहपुर, कुरदननाथ मंदिर में भोलेनाथ अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं । सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही, मंदिरों में सुबह-सुबह भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए पहुंचे। मंदिर प्रशासन सुरक्षा के साथ-साथ सामाजिक दूरी का पालन करने की लोगों से अपील करता रहा, लेकिन आस्था में लीन भक्त अपनी बारी का इंतजार किये बिना धक्का-मुक्की करते हुए भगवान के दर्शन कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / श्याम पटेल सतना-hindusthansamachar.in