seoni-psa-oxygen-generating-plant-started-work-in-the-district
seoni-psa-oxygen-generating-plant-started-work-in-the-district 
मध्य-प्रदेश

सिवनीः जिले में पीएसए ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट ने शुरू किया काम

Raftaar Desk - P2

15/04/2021 सिवनी,15 अप्रैल (हि.स.)। जिले में स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त पीएसए ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट ने जिला चिकित्सालय में कार्य करना प्रारंभ कर दिया हैं। जिला चिकित्सालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस प्लांट की ऑक्सीजन जनरेटिंग क्षमता 400 लीटर प्रति मिनट हैं। जिसकी जनरेटिंग ऑक्सीजन की गुणवत्ता की जांच भी विगत दिवस लैब में करवाई जा चुकी हैं। उल्लेखनीय है कि पीएसए प्लांट हवा से ऑक्सीजन प्राप्त करता हैं, इसमें विद्युत सप्लाई के अतिरिक्त न तो लिक्विड नाइट्रोजन एवं न ही किसी अन्य रॉ मटेरियल की आवश्यकता होती हैं। इस पीएसए ऑक्सीजन जनरेटिंग प्लांट के प्रारंभ हो जाने से नागपुर जबलपुर से आने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर पर निर्भरता कम हो जायेगी तथा कोरोना मरीजों के उपचार में सहायता मिलेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/रवि