Sentinel suspended for abusive treatment of family members of prisoners and seeking bribe
Sentinel suspended for abusive treatment of family members of prisoners and seeking bribe 
मध्य-प्रदेश

बंदियों के परिजनों से अभद्र व्यवहार करने तथा रिश्वत मांगने पर प्रेहरी निलंबित

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 14 जनवरी (हि.स.)। बरेली सब जेल में बंदी से मुलाकात करने आए परिजनों को धमकाने तथा रिश्वत मांगने पर केन्द्रीय जेल होशंगाबाद के जेल अधीक्षक द्वारा गुरुवार को प्रहरी दीपेश इंग्ले को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, सब जेल बरेली में पदस्थ प्रहरी दीपेश इंग्ले द्वारा बंदी मुलाकात लिखने के दौरान मुलाकात में आए व्यक्तियों को धमकाते हुए अभद्र व्यवहार करने और बंदियों के परिजनों से रिश्वत मांगे जाने पर मप्र सिविल सेवा 1966 नियम के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में प्रहरी इंग्ले का मुख्यालय सब जेल मुलताई नियत किया गया है तथा नियमानुसार निलंबन अवधि में निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in