senior-garden-extension-officer-suspended-notice-to-horticulture-sub-director
senior-garden-extension-officer-suspended-notice-to-horticulture-sub-director 
मध्य-प्रदेश

वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी निलंबित, उद्यानिकी उपसंचालक को नोटिस

Raftaar Desk - P2

सागर, 02 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर दीपक सिंह ने मंगलवार को बीना के वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी अधिकारी एके निरंजन को लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया है, जबकि सागर के उद्यानिकी उपसंचालक एसके रेजा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिसका जवाब तीन दिन में तलब किया गया है। कलेक्टर दीपक सिंह ने वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी निरंजन को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण व उक्त कृत्य म.प्र. सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 का (एक) (दो) तीन के तहल गभीर कदाचरण के होने से म. प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियन्त्रण तथा अपील) नियम 1908 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय उप संचालक उद्यानिकी सागर होगा तथा निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। वहीं, कलेक्टर दीपक सिंह ने उद्यानिकी उपसंचालक एसके रेजा को उनके द्वारा कार्यालयीन पत्र द्वारा वर्ष 2020-21 में राज्य के अंदर कृषक प्रशिक्षण हेतु कृषकों को भ्रमण एवं प्रशिक्षण में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया है। कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि के तीन दिवस के अंदर आप अपना जवाब समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। दी गई समय सीमा में आपकी ओर से जवाब प्राप्त न होने और जवाब समाधान कारक न पाये जाने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश